गाजियाबादः एक थप्पड़ के बदले सहपाठी ने 12वीं के छात्र पर किए ताबड़तोड़ वार, मौत
गाजियाबाद के नेहरू नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरस्वती विद्या मंदिर के 12वीं के छात्र राहुल(17) की उसके सहपाठियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
 

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर में परीक्षा के बाद राहुल के सहपाठी शाम को उसे नेहरू नगर के पार्क में ले गए। वहां आरोपियों ने उसे 1200 रुपये के विवाद में चाकू मार दिया।

दरअसल राहुल ने एक सहपाठी को 1200 रुपये उधार दिए थे। राहुल उससे पैसे वापस मांग रहा था। कल शाम को पार्क में विवाद होने पर राहुल ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया।

तैश में आकर आरोपी ने बैग से चाकू निकालकर हमला कर दिया। सीने व गर्दन पर चाकू लगने से राहुल अचेत हो गया। हालात बिगड़ने पर आरोपियों के हाथ-पांव फूल गए। वे खुद ही राहुल को गणेश अस्पताल ले गए।

आगे पढ़ें