Hindon Airport आधे दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की उम्मीदों को आज यूपी के प्रवेश द्वार से उड़ान सेवा शुरू होने के साथ पंख लग जाएंगे। करीब ढाई वर्षों की कवायद के बाद सरकार हवाई चप्पल से हवाई सफर तक का सपना साकार करने जा रही है जो यहां के लोगों को सीधे देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने का काम करेगा। पश्चिम के साथ गाजियाबाद के लिए हिंडन हवाई अड्डा विकास के लिहाज से अहम साबित होगा, जो भविष्य में विकास के द्वार खोलने का काम करेगा। पिथौरागढ़ के बाद जल्द ही शेष सात अन्य रूटों पर भी उड़ान सेवा शुरू होगी।
Hindon Airport से फ्लाइट में ले जा सकेंगे सिर्फ 7 किलो का सामान, जानिए सभी सुविधाएं और नियम