यूपी के इस शहर में जिस्म के व्यापार की मंडी बन चुके हैं कई स्पा सेंटर

दरअसल, दिल्ली से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की जड़ें बहुत गहरी हो चुकी हैं। सफेदपोश और खाकी द्वारा इन्हें संरक्षण मिलने की बात भी कई बार सामने आ चुकी है। इनकी जड़ों को उखाड़कर अनैतिक काम में संलिप्त लोगों को सलाखों को पीछे पहुंचाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।


ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, वसुंधरा आदि पॉश इलाकों में देह व्यापार का बाजार बेखौफ संचालित हो रहा है। लोगों को मोबाइल पर संदेश भेजकर आमंत्रित किया जाता है। स्पा सेंटरों की ओर से भेजे जाने वाले संदेश बच्चों से लेकर किशोर और बुजुर्ग हर वर्ग के पास पहुंचता है। इन संदेशों में खुलकर बताया जाता है कि फेयर, यंग इंडियन गर्ल और पीसफुल रूम बेहद रीजनेबल रेट पर उपलब्ध है। कई संदेश ऐसे भी लोगों तक पहुंचते हैं, जिनमें रेट भी दर्ज रहता है।